-Advertisement-

सासाराम जिला कोर्ट में कोरोना की एंट्री, सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन तक अदालत बंद

रोहतासः सासाराम स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के एक न्यायिक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट को सैनिटाजेशन के लिए अगले दो दिन यानी 20 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है।

इस बाबत जारी एक आदेश के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए न्यायिक अधिकारी को डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संक्रमण के संभावित ख़तरे के मद्देनज़र सैनिटाइजेशन वर्क के लिए अदालत को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

इस दरम्यान न्यायालय का काम बाधित नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वर्चुअल कोर्ट संचालित करने का निर्देश दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि न्यायिक अधिकारी वर्चुअल कोर्ट के जरिए महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेंगे।

इसके अलावा वकिलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे वर्चुअल कोर्ट की सुनवाई में शामिल हों। साथ ही सिविल कोर्ट सासाराम के नाजिर को भी यह निर्देश दिया गया है कि वो कोर्ट की इमारत और ऑफिस को विशेष तौर पे सैनिटाइज करवाएं।