पटनाः ‘चिराग पासवान देश के सबसे बड़े बहुजन नेता हैं।’ यह दावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट (Rajesh Bhatt) ने मंगलवार को पूर्वी पटना के खुसरूपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया। प्रेस वार्ता आगामी 29 जून को लोजपा (रा) की तरफ से राजगिर में प्रस्तावित ‘बहुजन भीम संवाद’ को लेकर आयोजित की गई थी। प्रेस वार्ता में पार्टी के पूर्वी पटना जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा, अरवल जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन और जिला सचिव संजय कुमार शर्मा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजेश भट्ट ने कहा कि बिहार के लिए 2025 चुनावी वर्ष है। चुनावी वर्ष के मद्देनज़र तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन और अपने-अपने संगठनों की समीक्षा कर रही हैं, लेकिन हमारी पार्टी लोजपा (रामविलास) हमेशा चुनावी मोड में रहती है। हमारे नेता चिराग पासवान और अन्य पदाधिकारी तमाम तरह के कार्यक्रमों के जरिए कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ संवाद करते रहते हैं।
भट्ट ने कहा कि चिराग पासवान जनता के नेता नहीं सेवक हैं। जनता की सेवा के लिए वह हमेशा आम आवाम के बीच रहते हैं। आज जब वे केंद्र में मंत्री हैं तब भी उनकी सक्रियता लगातार बिहार के कोने-कोने में देखी जाती है। अवसर कोई भी हो, अच्छा हो या बुरा चिराग पासवान आम जनता के बीच उनके सुख-दुख में शामिल होते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी तमाम तरह के कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाते रहती है। अभी हाल के दिनों में भोजपुर जिले के आरा में भी पार्टी का बड़ा कार्यक्रम हुआ था। रमना मैदान के वीर कुँवर सिंह स्टेडियम के परिसर में आयोजित नव-संकल्प महासभा का आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक रहा।
पूरे जोश और आत्मविश्वास से लबरेज़ राजेश भट्ट ने दावा किया कि जिस तरह का इतिहास पार्टी ने आरा में रचा वैसा ही इतिहास राजगिर में आयोजित ‘बहुजन भीम संवाद’ में भी दुहराया जाएगा। इस कार्यक्रम में 3 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे, जिसके लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरे दमख़म के साथ लगा हुआ है। पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर पर्यवेक्षक भी बहाल किये गए हैं जो कार्यक्रम की सफलता के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।