रिम्स में लालू की सुरक्षा बढ़ा दी झारखंड की सोरेन सरकार ने

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुरक्षा व्यवस्था सोरेन सरकार ने बढ़ा दी है। अब उनकी सुरक्षा में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात रहेंगे। डीएसपी स्तर के अधिकारी उनकी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

मोबाइल पर राजनीति का आरोप

लालू प्रसाद पर ये आरोप है कि उन्होंने रिम्स से मोबाइल फोन के जरिये बिहार के विधायकों को प्रलोभन दिया। इस पर हंगामा खड़ा होने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक ने मामले की जांच की थी। अपनी जांच रिपोर्ट में उन्होंने लालू के पास मोबाइल पहुंचने के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेवार ठहराया था। इसी रिपोर्ट के बाद लालू की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है।

बंगला से रिम्स में हुए थे शिफ्ट

चार दिन पहले उनको रिम्स के केली बंगले से पेईंग वार्ड के कमरा नंबर 11 में शिफ्ट किया गया था। उनको त्रिस्तरीय सुरक्षा में पहले स्तर की सुरक्षा पेईंग वार्ड के मेन गेट पर है, दूसरी वार्ड के भीतर और तीसरा घेरा उनके कमरे के पास लगाया गया है। लालू कमरे से बाहर निकल कर टहलने निकलेंगे तो उस दौरान भी पुलिसकर्मी साथ रहेंगे। रांची के एसएसपी और एसपी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक