पुस्तकालयों में 12 साल से बहाली नहीं, मुख्यमंत्री से मिलने हेतु मांगा समय

पटना: राज्य के शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालयाध्यक्ष के हजारों पद रिक्त हैं। लेकिन पिछले 12 वर्षों से इन पदों पर नई नियुक्ति नहीं हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से समय भी मांगी गई है ताकि नयी सरकार इस दिशा में जल्द काररवाई करे।

सीएम को सुनायेंगे हकीकत

मालूम हो कि स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तो हो रही है परंतु पुस्तकालय जैसे शिक्षण के आधारभूत स्तंभ को नजरअंदाज किया जा रहा है। छात्र पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे है। राज्य के शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालयाध्यक्ष के रिक्त पद पर बहाली के संबंध में बिहार राज्य अनियोजित प्रशिक्षित पुस्तकालयाध्यक्ष संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने हेतु समय मांगा है।

प्रतिनिधिमंडल में जायेंगे चार लोग

उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालय अध्यक्ष के रिक्त पद पर बहाली हेतु संघ के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें अमित कुमार, सौरभ कुमार, राकेश कुमार शुक्ला,आलोक कुमार शामिल हैं, को मुख्यमंत्री से मिलने हेतु समय की मांग की गई है।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक