राज्यसभा के लिए सुशील मोदी ने पर्चा भरा, निर्विरोध चुनाव तय

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी ने आज नामांकन कर दिया। विपक्ष से उम्मीदवार के अभाव में उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

सीएम भी रहे मौजूद

नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं हुआ है और नहीं उनके पास उतना बहुमत हैं।

राजद ने दिया था लोजपा को प्रस्ताव

राजद ने रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव लोजपा को दिया था लेकिन चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि उनकी मां राजनीति में नहीं आना चाहती है। जिस सीट पर चुनाव हो रहा है वह भाजपा की है।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment