-Advertisement-

1 अगस्त से जनता के लिए फिर से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का गेट, घुमने के लिए बनी हैं ये शर्तें

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर 1 अगस्त से जनता के लिए फिर से खोला जाएगा।  ये दोनो COVID-19 के कारण 14 अप्रैल 2021 से ही बंद है। शुक्रवार को राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आगंतुकों को कोरोना प्रोटोकॉल के लिहाज से बने गाइडलाइ का पालन करना होगा। इनके लिए स्लॉट और आगंतुकों की अधिकतम सिमा तय की गई है।

राष्ट्रपति भवन का दौरा राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को पहले से बुक किए गए तीन समय स्लॉट में उपलब्ध होगा। पहला स्लॉट 10:30-11:30 बजे तक, दूसरा 12:30-13:30 बजे तक और तीसरा स्लॉट 14:30-15:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। हर स्लॉट में अधिकतम आगंतुकों की सीमा 25 होगी।

इसी तरह राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर मंगलवार से रविवार तक सप्ताह में छह दिन प्री-बुक चार स्लॉट में उपलब्ध रहेगा। पहला स्लॉट 09:30-11:00 बजे तक, दूसरा  11:30-13:00 बजे तक, तीसरा 13:30-15:00 बजे तक और चौथा स्लॉट 15:30-17:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इन चारो स्लॉट में अधिकतम आगंतुकों की सीमा 50 तक होगी।

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर का दौरा करने के इक्षुक आगंतुक नीचे दिए गए इन तीन वेबसाइट पर जाकर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system