चीन पर भारत सरकार का एक और हमला, कलर टीवी के आयात पर प्रतिबंध

नई दिल्लीः सरकार ने चीन को एक और झटका देते हुए रंगीन टेलीविजन सेट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और दूसरे देशों खासकर चीन से रंगीन टीवी के आयात को हतोत्साहित करना है। डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि कलर टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव किया गया है।
इस अब मुक्त से प्रतिबंधित कैटगरी में डाल दिया गया है।

किसी सामान को प्रतिबंधित (restricted) कैटगरी में डालने का मतलब है कि उस सामान का आयात करने वाले को इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) से लाइसेंस लेना होगा। डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है। भारत में सबसे अधिक टीवी सेट चीन से ही आयात किए जाते हैं। सरकार के इस कदम के बाद
अब चीन को तगड़ा झटका लगना तय है।

सरकार ने सरकारी खरीद में चाइनीज कंपनियों की एंट्री बैन कर दी है। मतलब, केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सरकारी खरीद में चाइनीज कंपनियां बोली में शामिल नहीं हो सकती हैं।

एलएसी पर तनाव से पहले ही अप्रैल में भारत ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) से जुड़े नियमों में बदलाव किया था ताकि कोरोना महामारी से पैदा हुए नाजुक हालात का फायदा उठाकर चीनी कंपनियां घरेलू
कंपनियों का अधिग्रहण न कर लें।