-Advertisement-

अब निंजा मानवरहित यान करेंगे रेल यात्रियों की सुरक्षा और परिसंपत्तियों की निगरानी

नई दिल्लीः रेलवे ने अपनी परिसंपत्तियों की निगरानी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निंजा मानवरहित यान (Ninja Unmanned Aerial Vehicles) खरीदे हैं। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर साझा की है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘आसमान में नजर: निगरानी प्रणाली में सुधार, रेलवे ने हाल ही में निंजा मानवरहित यान खरीदे हैं। समय पर टैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गड़बड़ी के समय जरूरी कदम उठाने जैसी सुविधा से लैस ड्रोन रेलवे परिसंपत्तियों की निगरानी बढ़ायेंगे तथा यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’

इससे पहले मध्य रेलवे के मुम्बई संभाग ने स्टेशन परिसरों, रेलवे मार्ग खंडों, यार्डों, कार्यशालाओं जैसे रेलवे क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए हाल ही में दो निंजा मानवरहित यान (Ninja Unmanned Aerial Vehicles) खरीदे हैं।

इस बाबत रेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे सुरक्षा के लिए ड्रोनों के व्यापक उपयोग की योजना बनायी है। बयान के अनुसार दक्षिणपूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, रायबरेली की मॉडर्न कोचिंग फैक्ट्री, और दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए  31.87 लाख रूपये की लागत से RPF ने अबतक नौ ड्रोन खरीदे हैं। जबकि 97.52 लाख रूपये की लागत से भविष्य में 17और ऐसे ड्रोन खरीदने की योजना है।

मंत्रालय का कहना है कि ड्रोन रेलवे की परिसंपत्तियों की निगरानी, यार्डों ,कार्यशालााओं एवं कारशेड की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं और इनका उपयेाग जुआ, कूड़ा फेंके जाने, रेल परिसर में फेरी लगाने जैसे अपराधी एवं असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए किया जा सकता है।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system