-Advertisement-

मध्य प्रदेश के रायसेन में रतनजोत के बीज खाने से नौ बच्चे बीमार

भोपालः मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बेगमगंज कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 11-14 आयु वर्ग के नौ बच्चे अचानक एक साथ बीमार पड़ गए। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों ने अनजाने में औषधीय पौधा रतनजोत का बीज (Ratanjot seeds) खा लिया था। बीज खाने के बाद अचानक सभी की तबीयत खराब हो गई।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन बीजों को खाने के बाद बच्चों में बेचैनी और उल्टी की शिकायत की शिकायत सामने आने लगी। आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन में से चार को आगे के इलाज के लिए रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बता दें, रतनजोत की जड़ों का उपयोग दवाओं के साथ-साथ रंगों और सौंदर्य प्रसाधनों में भी किया जाता है, हालांकि चिंता जताई गई है कि इसमें मौजूद कुछ रसायन लीवर के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system