ICDS कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, लोगों को दिया पोषण जागरूकता का संदेश

दरभंगाः 8 से शुरू होकर 22 मार्च तक मनाए जाने वाले पोषण पखवारा के अवसर पर लोगों के अंदर पोषण जागरूकता लाने के लिए गुरूवार को ICDS कर्मियों द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया।

इस मार्च में जिले भर की सेविका/सहायिका,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, CDPO एवं लेडी सुपरवाइजरों आदि ने भाग लिया। यह मार्च संध्या पहर में कलेक्ट्रेट से से शुरू होकर शहर के लोहिया टॉवर चौक, नेहरू स्टेडियम होते हुए फिर वापस कलेक्टोरेट आया।

पोषण जागरुकता के मद्देनज़र निकाले गए इस कैंडल मार्च को उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो एवं डीपीओ अलका आम्रपाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस जागरूकता रैली में पोषण पखवारे के दौरान पोषक के 5 सूत्र – एनीमिया की  रोकथाम, डायरिया नियंत्रण, स्वच्छता को अपनाना, पौस्टिक आहार का सेवन और जीवन के प्रथम 1000 दिन में उचित  देखभाल करने का सन्देश दिया गया।