दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए स्वीप कोषांग दरभंगा तथा महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कालेज के एन.एस. एस के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई। इस मतदाता साइकिल रैली को MLSM कॉलेज के प्रांगण से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) अलका अम्रपाली, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, संजय देव कन्हैया एवं जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
मतदाता साइकिल रैली को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अलका अम्रपाली ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आज शहरी क्षेत्रों में साईकिल रैली निकाली गई है। उन्होंने खासकर शहरी शिक्षित मतदाताओं को मतदान तिथि के दिन घर से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की तथा कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोरोना से सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की गई है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी सिंह ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का अनमोल साधन है। हमे संविधान प्रदत्त इस अधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ मतदान से ही स्वच्छ सरकार की आशा कर सकते हैं। कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप जैसा बीज बोएँगे वैसा ही वृक्ष उगेगा इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी के बहकावे मे आए स्वविवेक से करें।
मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का नेतृत्व दरभंगा जिला के स्वीप आईकॉन मणिकांत झा तथा प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा कर रहे थे।
इस साइकिल रैली मे मिथिला विश्वविद्यालय के एन.एस.एस पदाधिकारी डॉ. विनोद बैठा, मेमोरियल कालेज के बर्षर डॉ. अवधेश मिश्र, एन.एस.एस पदाधिकारी डॉ काली दास झा सहित तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
यह साईकिल रैली दरभंगा स्टेशन, दोनार, बेंता, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय, लोहिया चौक, नाका छह, मिर्जापुर, आयकर चौक होते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुँची जहाँ चौरंगी पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. सिंह तथा कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद ने साईकिल यात्रियों का उत्साह वर्धन किया। कुलपति ने इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम मे स्वीप आईकान मणिकांत झा ने अपनी लिखी पुस्तक वोटमणि से मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद ने एन.एस.एस के छात्र- छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता के इस प्रयास की सराहना की।
साईकिल रैली में सुजीत कुमार पासवान, रूद्र नंद महाराज, कृष्णा कुमार पासवान, सुशील कुमार, अभिषेक कुमार झा, गंधर्व झा प्रदीप कुमार, तृप्ति मिश्रा, आदित्य मिश्रा, अनुज कुमार, मदन कुमार पासवान, सत्येंद्र कुमार, सुमन, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, प्रभाकर कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद, दिवाकर मिश्रा , श्रुति कुमारी, अभिषेक कुमार मिश्रा, आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एम एल एस एम कालेज के प्राचार्य डा विद्यानाथ झा के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।