बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों की बल्ले-बल्ले, बूथ तक जा सकेंगे मुफ्त की कैब से

पटना: कोरोना काल में हो रहे चुनाव को देखते हुए पटना के बुजुर्ग वोटरों को निर्वाचन विभाग की तरफ से खास सुविधा दी जाएगी। 3 नवंबर को जब पटना में मतदान होगा तो 80 साल से ऊपर के वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उबर कंपनी की तरफ से कैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

चुनाव आयोग की तैयारी

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर 80 साल से ऊपर के वोटर या दिव्यांग मतदाता मुफ्त कैब की सेवा चाहते हैं तो उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के टोल फ्री नंबर 1803 451 950 पर संपर्क करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद वोटर्स को एक कूपन कोड दिया जाएगा। वोटर अपने मोबाइल में उबर ऐप डाउनलोड कर उस पर कूपन कोड डालने के बाद अपने घर से पोलिंग स्टेशन तक या फिर पोलिंग स्टेशन से घर तक का सफर कर पाएंगे।

लेकिन हैं शर्त भी

हालांकि इस सुविधा का मुफ्त इस्तेमाल 120 रुपये तक के किराए के अंदर ही किया जा सकेगा। अगर 120 रुपया से ज्यादा का बिल हुआ तो उससे ज्यादा की रकम वोटर्स को खुद देनी होगी। आयोग की तरफ से वोटर्स को कूपन कोड उनके मोबाइल नंबर पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक