रोहतासः आम आदमी के हित में निस्वार्थ भाव से पहल करने वाली “जनहित समिति” ने सोमवार को सासाराम स्थित डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के नाम पर देश भर में मचे लूट-खसोट के अलावे उन बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना था जिसकी वजह से शिक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है।

जनहित में लगातार आवाज़ उठाने वाली इस समिति की माने तो शिक्षा के नाम पर पुरे देश में लूट मची हुई है। भोलेभाले अभिभावकों को उंची इमारत और चिकने फर्श की चकाचौंध दिखार शिक्षा माफिया फर्ज से इतर महज व्यवसाय कर रहे हैं। किताब-कॉपी से लेकर ड्रेस तक में कमिशनखोरी करने वाले शिक्षा माफियों ने शिक्षा को इतना महंगा कर दिया है कि आम आदमी की आमदनी कम पड़ जा रही है।

जनहित समिति के इस एक दिवसीय धरनें में राजा सुलभ, अमर सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजीव कुमार, रणधिर कुमार सिंह, विजय गुप्ता, हसन आरजु और अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह के अलावें जिले के कई बुद्धीजीवी शामिल रहे। इसकी अध्यक्षता अमित राणा ने की।
 बता दें साल 2019 में गठित “जनहित समिति” कृषि, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के अलावें भ्रष्टार जैसे मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आम लोगों को जागरूक करने के लिए सत्त प्रयतनशिल है। अब तक इस समिति से सैंकड़ो युवा और बुद्धीजीवी जुड़ चुके हैं।
बता दें साल 2019 में गठित “जनहित समिति” कृषि, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के अलावें भ्रष्टार जैसे मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आम लोगों को जागरूक करने के लिए सत्त प्रयतनशिल है। अब तक इस समिति से सैंकड़ो युवा और बुद्धीजीवी जुड़ चुके हैं।
 
					 
							 
			
 
		 
		 
		