पटनाः बिहार के लिए यह चुनावी साल है। सभी पार्टियां और उनके नेता अपने-अपने तरीके से अपनी जड़ों को मजबूत करने में लग गए हैं। कोई समीक्षा यात्रा करके जनता का मूड टटोल रहा है, तो कोई प्रदेश के बेरोजगारों की दुखती रगों पर हाथ रखकर उनके दिलों में जगह बनाने की फिराक में है।
तेजस्वी ने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेला क्रिकेट
इस बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ तस्वीरें की तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में वो कुछ युवाओं को साथ क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं। तस्वीर पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेजस्वी की तस्वीर
इस तस्वीर को खुद तेजस्वी यादव ने भी अपनी वाल पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा है ‘कल पटना के वेटनरी ग्राउंड में रविवार, 23 फरवरी को होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने मैदान में पहुँचा तो देखा कि वहाँ वेटनरी कॉलेज के कुछ युवा साथी क्रिकेट खेल रहे थे। अपना पुराना प्रेम ‘बॉल और बल्ला’ देखकर रहा नहीं गया और थाम लिया बल्ला। काफ़ी दिनों बाद युवा साथियों संग क्रिकेट खेलना अच्छा लगा।‘
तेजस्वी को IPL में खेलने का भरपूर मौका मिला
बता दे राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव एक क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में झारखंड टीम, और फिर IPL में खेलने का भरपूर मौका मिला। वह IPL टीम में कई बार चुने गए, लेकिन कभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके।
महेंद्र सिंह धोनी के फैन थे तेजस्वी यादव
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में चार T-20 खेले, जिनमें से एक में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन वह सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। क्रिकेट खेलने के दौरान तेजस्वी, महेंद्र सिंह धोनी के फैन थे और वह बाल भी उन्हीं की तरह रखते थे।
Delhi daredevils टीम से रहा है बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम का नाता
तेजस्वी IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम (Delhi daredevils team)के सदस्य भी रहे हैं। वह 2008, 2009, 2011 और 2012 में IPL की दिल्ली टीम में सदस्य थो।
2014 से हुए राजनीति में सक्रिय
साल 2014 में उनकी किस्मत ने ऐसा टर्न लिया क्रिकेट की पिच छोड़ सीधा राजनीति की पिच पर आ गए। आज-कल वे इसी पिच पर छक्का-चौका जड़ने में लगे हैं।
BJP के सतीश कुमार को हराया
2015 की बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने RJD की पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव लड़ा। उन्होंने BJP उम्मीदवार सतीश कुमार को 22000 वोटों से हराया। JDU के साथ उन्होने बिहार में सरकार बनाई और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी रहे।