पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी लगभग सभी स्तर पर शुरू हो चुकी है। बात प्रशासनिक महकमें की करें तो इसमें भी फेर बदल यानी तबादले की प्रक्रिया अब प्रारंभ हो गई है। गृह विभाग ने इस महीने दूसरी बार प्रदेश में IPS अधिकारियों का तबादला किया है। इस बार 6 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी अधिकारियों की तैनाती पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई है।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात प्राणतोष कुमार दास को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में DIG सह उप निदेशक के पद पर तैना किया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात राजेश कुमार को प्रणतोष की जगह आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक पद पर पद-स्थापित किया गया है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात वीणा कुमारी को कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग, अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पद-स्थापित किया गया है।विशेष निगरानी इकाई में पुलिस उपाधीक्षक का पद संभाल रहे मो. सैफुर्रहमान को पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में तैनात किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक जहानाबाद का पद संभाल रहे पंकज कुमार को क्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया है।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात अशोक प्रसाद को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
बता दें इससे पहले 18 अगस्त को भी प्रदेश में 17 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया था उनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि चुनाव के मद्देनज़र सरकार जल्द ही एक बार फिर से बड़े स्तर पर तबादले का फरमान जारी कर सकती है।