नई दिल्लीः इस वक्त की बड़ी ख़बर पूर्वी लद्दाख से आ रही है। यहां सोमवार की रात को गैलवान घाटी में LAC पर चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की ख़बर है। इससे पहले मंगलवार को दोपहर एक कर्नल और दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई थी, लेकिन अब जो ख़बर आ रही है उसके मुताबिक इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, झड़प में चीनी सेना के भी 43 जवानों की मौत हुई है या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी तनाव को कम करने के लिए गैलवान घाटी में एक बैठक कर रहे हैं।
माना जाता है कि चीन से लगी सीमा पर 45 साल में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। 1975 में अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में किए गए हमले में चार भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी।