सीएम नीतीश ने की Unlock-2 की घोषणा, बिहार में बढ़ा छूट का दायरा

पटनाः कोरोना के दूसरी लहर की रफ्तार धिमी पड़ने के साथ ही देश के लगभग सभी राज्यों में सशर्त अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार में अब तक अनलॉक की प्रक्रिया दो चरणो में हो चुकी है। Unlock-1 की घोषणा 8 जून को हुई थी, जबकि Unlock-2 की घोषणा आज की गई है। अनलॉक एक की अपकेक्षा अनलॉक दो में छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है।

Unlock-2 में प्रतिबंधों में ढील देते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को जहां संध्या 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, वहीं दुकान एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुले रह सकेंगे। प्रदेश भर में रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने ट्वीटर के माध्यम से साझा की है।

अनलॉक-2 के बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।’

अनलॉक-1 में मिली थी ये छुट

इससे पहले अनलॉक-1 लाकडाउन खत्म करते हुये 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालयों को संध्या 4 बजे तक खुला रखने का आदेश था, जबकि। दुकान खुलने की अवधि शाम 5 बजे तक थी। शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रखने का निर्देश था।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system