लॉकडाउन में तेजप्रताप को आई पिता लालू यादव की याद, आँखों से छलका दर्द

पटनाः राजद सुप्रिमों लालू यादव के बड़े बेटे और सूबे के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेज प्रताप यादव ने एक इमोशनल ट्वीट किया है। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीटर पर एक के बाद क कुल तीन विडियो शेयर किया है। उन्हों ने विडियो को शेयर करते हुए लिखा है ‘पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है…Miss u Papa’

एक विडियो में वे वरिष्ठ पत्रकार नलिन वर्मा लिखित पुस्तक को हाथ मे लिए कहते हैं ‘जेल में रहकर आप जो ये संघर्ष करने का म कर रहे हैं लगातार आज मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है, क्यों कि सबके पिता इस स्थिति में, इस लॉकडाउन में जिनके-जिनके पिता होंगे सब पिता के साथ होंगे। जितने भी बच्चे हैं सब अपने माता और पिता के साथ होंगे और ऐसी स्थिति में हम को अपने पिता की बहुत याद आ रही है। पता नहीं पापा को वहां खाना मिलता है या नहीं मिलता है। कैसे रहते होंगे, क्या करते होंगे अभी तो लॉकडाउन की जो स्थिति है मैं तो वहां जा भी नहीं सकता हुं। मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है, बहुत मिस कर रहा हूं औक भगवान से यही प्रार्थना कर रहा हूं मेरे पिता जल्द से जल्द वापस आ जाएं।‘

 बता दें लालू यादव चर्चीत चारा घोटाला में इन दिनों रांची के होटवार जेल में बंद हैं। तबीयत खराब होने की वजह से वे फिलहाल RIMS में इलाजरत हैं। सोमवार को कोरोना महासंकट के बीच उन्हें परोल पर रिहा करने के मामले में विचार लेने के लिए महाधिवक्ता को बुलाए जाने की सूचना थी, लेकिन वो नहीं आए, लिहाजा परोल पर चर्चा के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

अभय पाण्डेय
अभय पाण्डेय
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।