नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के मुख्यालय रेल भवन कोविड-19 के कुछ और मामले सामने आने के बाद 14 और 15 जुलाई को बंद रहेगा। सोमवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। इमारत में कार्यरत 42 रेलवे कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। इनमें से कुछ स्वस्थ होने के बाद अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आये है।
आदेश के अनुसार रेल भवन में नौ, 10 और 13 जुलाई को लगाये गये रैपिड-एंटीजन जांच शिविरों के दौरान ये नये मामले सामने आये है। आदेश में कहा गया है, ‘‘इस तरह 14 और 15 जुलाई को रेल भवन में सभी कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि कमरों और सामान्य क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त किया जा सके।’’
इसके अलावें आदेश में कहा गया है, ‘‘इस अवधि के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी घर से काम करेंगे और हर समय फोन और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक साधनों पर उपलब्ध रहेंगे।’’
बता दें मार्च महीन से ऐसा तीसरी दफा हुआ है कि जब कोविड-19 मामलों के कारण रेलवे मुख्यालय को बंद किया गया है।