प्रधानमंत्री मोदी ने किया 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान

0
398
Source: PIB

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के एक उपाय के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आधी रात से अगले 21 दिनों के लिए पूरे देश में पूर्णत: लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इस ऐनान के साथ ही लोगों को अब अगले 21 दिनों के लिए अपने घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

कोरोना को रोकने के लिए सामाजिक दूरी ही सबसे बेहतर उपाय

मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने विशेष टीवी संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी ही सबसे बेहतर उपाय है, लिहाजा लोगों को लॉकडाउन को बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों और दूसरे देशों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जिन देशों के पास सबसे बेहतर मेडिकल सुविधाएं हैं, वे भी वायरस को रोक नहीं सके, लिहाजा संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए 21 दिन आवश्यक हैं।

Read also: COVID-19 महामारी के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग ने स्थगित किया राज्यसभा चुनाव

दुनिया के सबसे समर्थ देश भी कोरोना महामारी के आगे बेबस

अपने संबोधन में पीएम ने कहा, ‘आप सभी देख रहे हैं कि कैसे दुनिया के सबसे समर्थ देशों को भी इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है। ऐसा नहीं है कि ये देश पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं या उनके पास संसाधनों की कमी है। कोरोनावायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि सभी तैयारियों और प्रयासों के बावजूद इन देशों को संकट का सामना करने में मुश्किल हो रही है। इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से निकले निष्कर्ष और विशेषज्ञों की राय से यह साबित हुआ है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है।’

कुछ लोगों की लापरवाही पूरे देश को डाल सकती है संकट में

इस पर लापरवाही बरतने वाले लोगों को आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को और आगे चलकर पूरे देश को बहुत बड़े संकट में डाल देगी। अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो इसका अंदाजा लगाना भी असंभव है कि भारत को कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

Read also: जान लीजिए लॉकडाउन और कोरोना के चारो स्टेज के बारे में