मध्यप्रदेश में कोरोना पर सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

भोपालः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथो लिया है। प्रदेश में लगातार गहरते कोरोना संकट पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इन सब की किल्लत के बावजुद भी शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि सब कुछ है।

कोरोना के कारण बंद के सरकारी आदेश के बाबत उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज बंद हो सकते हैं लेकिन राजनीतिक रैलियां बंद नहीं हो सकती है। टेस्टिंग बंद कर दी है।”

उन्होंने कहा, “मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप हेलीकॉप्टर लेकर हर जिले में जाकर लोगों से बात करें। केंद्र राज्य को दोष दे रहे हैं और राज्य केंद्र को। प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि राज्य को दोष दे दिया जाएं तो वे इससे छूट जाएंगे।

एक वेबसाइट से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 92,773 केस ऐक्टिव हैं। 5,424 लोगों की मौत हो चुकि है।

अभय पाण्डेय
अभय पाण्डेय
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।