पटना: विधानसभा चुनाव में एनडीए को कड़ी टक्कर देने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव में भी ताकत की जोर आजमाइश होगी। एनडीए ने विजय कुमार सिंन्हा तो महागठबंधन ने अवध बिहारी चौधारी को इस पद के लिए उतारा है। चुनाव बुधवार को होगा।
सर्वसम्मति की गुंजाइश नहीं
अध्यक्ष चुनाव इसबार लगता है कि सर्वसम्मति से नहीं होसकेगा। महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को माले, कांग्रेस और राजद का साथ है तो विजय कुमार सिन्हा को एनडीए का। अवध बिहारी चौधरी यादव जाति से आते हैं, ओबीसी के चेहरा हैं तो विजय सिन्हा भूमिहार जाति से आते हैं। मंगलवार की शाम महागठबंधन की बैठक में रणनीति भी तैयार की गई। हालांकि महागठबंधन को जीत को लेकर कड़ी टक्कर से जूझना होगा क्योंकि अंकगणित उसके पक्ष में नहीं है।