बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला जेल में 200 से ज्यादा कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसके अलावा भी देश की कई जेलों में कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे है। इसका सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।
बलिया जिला जेल में पहले 48 घंटे के अंदर 160 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हालांकि इसके बाद और कैदियों की कोरोना टेस्टिंग की गई तो संख्या बढ़कर 227 हो चुकी है। इसके अलावा एक स्टॉफ में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
817 एंटीजन टेस्ट हुए
दरअसल, रेंडम चेकिंग में 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रत्येक कैदियों का टेस्ट करवाया। इसमें अभी तक कुल 227 कैदी और एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जेल में अब तक कुल 817 एंटीजन टेस्ट हुए हैं।
इसके बाद जेल में तीन बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव कैदियों को रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के जरिए पॉजिटिव मिले कैदियों को गर्म पानी, काढ़ा और दवाएं दी जा रही। बलिया जिला कारागार में कुल कैदियों की संख्या 800 से अधिक है।
झांसी जिला जेल में भी कोरोना संक्रमण
इसके अलावा झांसी जिला जेल में भी कैदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। झांसी जिला जेल में अब तक 207 कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है। तीन स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। यहां अब तक कुल 1109 एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं, महाराष्ट्र से मिली खबर के मुताबिक मुंबई के आर्थर रोड जेल में 72 कैदी और 7 स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।