नई दिल्लीः देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इसे जुड़ी बड़ी ख़बर केंद्री मंत्रिमंडल से आ रही है। ख़बर के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Amit Shah Corona Positive) पाया गया हैं। रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बात की जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्वीचर पर साझा करते हुए लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
इधर गृहमंत्री अमित शाह की कोरना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी के बाद सियासी गलियारे में खलबली मच गई है। BJP हो या दूसरे दलों के नेता सभी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की कामना कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।’
अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। https://t.co/z92S0ZrCVm
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 2, 2020
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री के जल्द शीघ्र होने की कामना करते हुए लिखा, ‘अमित शाह जी, आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है।’
अमित शाह जी! आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। @AmitShah https://t.co/2hCQoGilLo
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 2, 2020
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
Wishing Mr Amit Shah a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 2, 2020
इसके अलावें प. बेगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने उनके जल्द-जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।