वडोदरा स्टेशन के समीप अलकापुरी अंडरपास में लगी भीषण आग, प्लेटफार्म 1 तक पहुंची लपटें

बडोदराः बुधवार की दोपहर बडोदरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित अलकापुरी अंडरपास में भीषण आग लग गई। यह आग प्लेटफार्म संख्या एक तक पहुंच चुकी थी। जिससे स्टेशन पर भी अफ़रातफ़री मच गई। आग लगने के कारण वड़ोदरा रेलवे स्टेशन के पास अलकापुरी गर्नला में यातायात बाधित हो गया। पैदल यात्रियों, मोटर चालकों के साथ-साथ गर्नला के आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

आग इतनी भयंकर थी कि पूरा अंडरपास आग की भट्टी में तबदील हो गया, जिससे उठता धुँआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। धुंआ देख दूर तक लोग जमा हो गए थे और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

आग लगने के आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने दमकल द्वारा एक घंटे के संघर्ष के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। आग से किसी तरह के जान माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने का सही कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

बता दें अलकापुरी अंडरपास वड़ोदरा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है। इस अंडरपास से शहर का अधिकांश यातायात संचालित होता है।