पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी का मौका बढ़ाकर पलायान रोकने का भरोसा दिया है। उन्होंने रानीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार जब आप मौका देंगे तो नई तकनीक की ट्रेनिंग दिलाएंगे। इससे बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बाहर से भी लोग आयेंगे नौकरी करने
उन्होंने कहा कि हमने नई उद्योग नीति बना दी हैं और इतना काम बिहार में पैदा होगा कि बिहार के लोगों को काम के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग नौकरी करने के लिए बिहार आएंगे।
लालू परिवार को मेवा से मतलब
उन्होंने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि हमलोगों तो सिर्फ काम करते हैं। सभी लोगों के लिए विकास के लिए काम करते हैं। हमलोगों का काम तो सिर्फ सेवा ही करना होता है, लेकिन कुछ लोगों को सेवा से मतलब नहीं है। इनलोगों को मेवा से मतलब है। उनका परिवार ही सबकुछ होता है।
हॉस्पिटल का था बुरा हाल
सीएम ने कहा कि जब मुझे काम करने का मौका मिला उस समय हॉस्पिटल में गुने चुने लोग जाते थे, लेकिन 2006 के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर और दवा की व्यवस्था की गई जिससे अब एक पीएचसी में हर माह 10 हजार से अधिक लोग इलाज के लिए जाते हैं। बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ।