नियंत्रण खोकर खाई में गिरी यात्री बस, 12 यात्रियों की मौत कई घायल

न्यूज़ डेस्क
Advertisements

मध्य तुर्की में सोमवार को एक भिषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों भरी एक बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क से उतरकर सड़क के किनारे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जीसकी वजह से यह हादसा हुआ।

गवर्नर मेहमत अली ओज़कान ने कहा कि बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जो आने वाली लेन में चली गई और फिर मध्य तुर्की शहर योजगाट के पास खाई में गिर गई। बस योज़गाट से लगभग 240 किलोमीटर पूर्व में सिवास से इस्तांबुल जा रही थी।

ओज़कान ने कहा कि 11 यात्रियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

ओजकान ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह ड्राइवर की “लापरवाही” का नतीजा है।

Advertisements

Share This Article