लीबियाः कोरोना से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर लीबिया से आ रही है। यहां कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल का निधन हो गया है। जिब्रिल 68 वर्ष के थे और पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमण की बजह से आइसोलेशन में थे।
महमूद जिब्रिल ने शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में अंतीम सांस ली। वो लीबिया के उदारवादी दलों के गठबंधन ‘नेशनल फोर्सेस एलायंस’ मुखिया थे। उनके निधन की ख़बर से लिबीया सहित उनके जानने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस COVID- 19 कहर बरपा रहा है। इससे अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना को WHO ने महामारी घोषित कर दी है।