बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत, एक मरीज NMCH में भर्ती

News Stump

पटनाः इस वक्त की बड़ी ख़बर पटना से आ रही है। यहां AIIMS में भर्ती एक युवक की मौत कोरोना से हो गई है। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की सूची में यह मौत बिहार के लिए पहली और देश के लिए छठी है। इस बात की पुष्टि AIIMS के निदेशक और स्वास्थ्य विभाग बिहार के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी की है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाला युवक का नाम सैफ अली है और वह मुंगेर का रहने वाला था और कतर में काम कर रहा था। जिसकी उम्र 38 साल बताई जा रही है।

बता दें इस वक्त देशभर में 300 से ज्यादा मरीज कोरोना के पीड़ित हैं। बिहार में भी कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बिहार में कोरोना से मौत का यह पहला मामला सामने आया है।

वहीं बिहार में एक और कोरोना मरीज के की पुष्टि हुई है। युवक स्कॉटलैंड मे रहकर काम करता था। फिलहाल वह NMCH में भर्ती है उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। हालांकि अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग युवक की पहचान छिपा रहा है। रिपोर्ट के बाद हड़कंप मचा है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment