अरवलः जिले के नगर थाना क्षेत्र के खानकुलीपुर गांव से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। घटना में एक महिला समेत तीन लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है। गोलीबारी की इस घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है।
घटना में घायल सभी लोगों को ईलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्रथमिक उपचार के बाद उन्हे PMCH भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद SP राजीव रंजन और जिलाधिकारी ने खानकुलीपुर गांव में पहुंचकर पूरे स्थिति का जायजा लिया।
SP राजीव रंजन ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना आपसी विवाद में हुई है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही गांव में छापेमारी कर घटनास्थल से सात बाइक बरामद किया है। फिलहाल पूरे गांव में तनाव और भय का का माहौल उत्पन्न हो गया है। एहतियातन पुलिस गांव में कैंप कर रही है।