लखनऊः प्रदेश सरकार ने अलग-अलग जिलों में सात प्रशिक्षु IPS अधिकारियों की तैनाती की है। ये सभी अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए हैं। हैदराबाद पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद यह इन सब की पहली पोस्टींग है।
बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक अलग-अलग जिलों में तैनात किए गए इन प्रशिक्षु IPS अधिकारियों में दो महिला और पांच पुरूष अधिकारी शामिल हैं। नव पदस्थापित अधिकारियों में निखिल पाठक को कानपूर नगर का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, आरती सिंह को मथुरा, प्राची सिंह को लखनऊ, अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा, विकास कुमार को अलीगढ़, सोमेंद्र मीना को प्रयागराज और साद मिया खां को बरेली में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक तैनाती दी गई है।
Read also: बलिया पत्रकार हत्या- पिता बोले SO की गिरफ्तारी तक नहीं उठने दूंगा बेटे की अर्थी
ये सभी प्रशिक्षु IPS अधिकारी फिलहाल ज्वाइनिंग लीव पर हैं। 29 अगस्त को ज्वाइनिंग लीव पूरी करने के बाद ये अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस संबंध में एडीजी कार्मिक दीपेश जुनेजा ने आदेश जारी कर दिए हैं।