गोपालगंजः फिलीपींस की युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई बिहारी प्रेमी संग शादी

News Stump

गोपालगंजः जिले के मुरार बत्राहा गांव में हुई एक शादी वहां के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा का कारण यह है कि फिलीपींस की एक युवती ने उस गांव के एक युवक से शादी की है, वह भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार।

दरअसल, फिलीपींस के जमालिंगा की रहने वाली दुल्हन वेलमुन डुमरा कुवैत में सेल्सपर्सन का काम करती थी। वह दूल्हे धीरज प्रसाद से मिली, जो कुवैत में ही एक होटल मैनेजर है, जहाँ उन्हें प्यार हो गया। दोनों का प्रेमालाप हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का मन बना लिया था।

हालाँकि डुमरा न तो हिंदी जानती थी और न ही हिंदू शादी की रस्में, वह भारतीय संस्कृति से आकर्षित थी। परिवार के सदस्यों के अनुसार, डुमरा ने अपनी शादी के लिए एक विशेष वीजा के साथ भारत की यात्रा की। हालाँकि, उसके माता-पिता वीज़ा मुद्दों के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके।

बिहार के गोपालगंज जिले के मुरार बत्राहा गांव में बुधवार की रात इस जोड़े ने बड़ी धूमधाम से शादी की। इधर इस बात की जानकारी मिलने के बाद इस आनंदमय समारोह को देखने के लिए स्थानीय लोग भी गांव में उमड़ पड़े।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment