अक्षय कुमार ने फिर से जीता लोगों का दिल, असम में बाढ़ राहत के लिए दिए एक करोड़ रुपये

मुंबईः बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने अभिनय के अलावें अपनी उदारता के लिए भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कोरोना काल में पीएम केयर फंड में पैसे दान करना हो या कोरोना (Corona) वॉरियर्स की अलग-अलग तरीके से मदद करना। देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए आगे आकर उन्होंने जो किया वह एक मिशाल है। लेकीन इस बार उनकी चर्चा असम आई बाढ़ में दरियादिली दिखाने को लेकर है। अक्षय कुमार ने असम में बाढ़ राहत के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अभिनेता की उदारता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभिनेता हमेशा ही असम के लोगों के मित्र रहे हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों की परेशानियां कम करने में उनकी मदद लंबे समय तक कारगर होगी।

Read also: बिहार में जल प्रलयः 16 जिलों की लगभग साढ़े 81 लाख आबादी प्रभावित, 25 की मौत

बयान में कहा गया कि अभिनेता ने पिछले साल भी दो करोड़ रुपये की राशि बाढ़ राहत के लिए दी थी। असम में इस साल भयानक बाढ़ आई है। अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 जिलों के कई लाख लोग प्रभावित हैं।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system