Google play store से हटाए गए Android Phone Users के लिए खतरा बने 6 ऐप्स

नई दिल्लीः दूनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google Search Engine)अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर हमेशा से संजीदा रहा है। इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनज़र गूगल ने अपने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से आधा दर्जन ऐप्स को डिलीट कर दिया है। प्ले स्टोर (Play store) से डिलीट किए गए ये सभी ऐप Android Phone Users की सूरक्षा को लेकर खतरनाक साबित हो रहे थे।

गूगल प्ले स्टोर (Google play Store) से डिलीट किए गए इन 6 खतरनाक ऐप्स को लगभग दो लाख से ज्यादा एंड्रॉयड फोन यूजर्स (Android Phone Users) ने अपने फोन में डाउनलोड कर रखा था। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इन खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है, तो फिर बिना वक्त गंवाए उनको अपने फोन से अनइंस्टॉल कर लें।

Read also: PUBG पर बैन के बाद अक्षय कुमार लाए FAU-G गेम, सेना को जाएगा कमाई का हिस्सा

साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Pradeo  की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरनाक साबित हो रहे  इन 6 ऐप्स में फिंगरटिप गेमबॉक्स (Fingertip Gamebox), पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस (Push Message- Texting and SMS),   सेफ्टी ऐपलॉक (Safety Applock), इमोजी वॉलपेपर (Emogy Wallpaper), कनवीनियन्ट स्कैनर 2 (Convimemt Scanner 2) और सैपरेट डॉक स्कैनर (Seperate Doc Scanner) शामिल हैं, जो जोकर मैलवेयर (Joker Malware) से संक्रमित थे।

एक बार जोकर मैलवेयर (Joker Malware) के एंड्रॉयड फोन (Android Phone) में इंटर कर जाने के बाद एंड्रॉयड फोन यूजर्स (Android Phone Users) को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं, जिसके बाद यूजर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाता है।

बता दें इससे पहले जुलाई माह में गूगल ने प्ले स्टोर (Google Play Store) से ऐसे 11 ऐप्स को रिमूव किए थे। इनके अलावें साल 2017 में भी गूगल ने जोकर मैलवेयर (Joker Malware) से इंफेक्टेड 1700 ऐप्स को प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटाए थे।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system