भोजपुरः बिहार में तेजी फैल रहे कोरोना ने शाहाबाद क्षेत्र में इंट्री ले ली है। चार जिलों के समूह वाले शाहाबाद में कोरोना ने पहले बक्सर जिला में दस्तक दी और अब भोजपुर में भी एक पॉजिटिव मरीज के पाए जाने की सूचना है।
स्वास्थ्य विभाग बिहार की तरफ से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक यह मरीज भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड का रहने वाला है। इस मरीज की उम्र 25 साल बताई जा रही है। कोरोना के इस मामले से जिले की आम जनता के साथ ही प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
जिले के वरिय पदीधिकारीयो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जिस बड़हरा प्रखंड के जिस गांव का रहने वाला है उसके आस-पास के 3 किलोमीटर के एरिया को बांस-बल्ले से सील कर दिया गया है।
इधर भोजपुर में कोरोना के इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी लापरवाही की बात कही जा रही है। लापरवाही को देखते हुए भोजपुर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने एक पुलिस अफसर के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक ने एमटी सार्जेंट राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद भोजपुर एसपी की ओर से की गई है।