पटनाः बेखौफ हो चुके अपराधियों पुलिस व्यवस्था को एक बार फिर से चुनौती है। बाईक सवार दो अपराधियों ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून दिया। गोली लगने से यूवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक चंदन कुमार बाइक से अपनी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वो बीएमपी एरिया स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा कि बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और फिर गोलियों से भून दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
धटना को अंजाम देकर बाइक सवार दो बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। वारदात में मृतक की पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। राजधानी के व्यस्ततम इलाके दिनदहाड़े हुई मर्डर की इस घटना ने पुलिस को चुनौती दे दी है।