क्वारंटाइन सेंटर में आत्महत्या, गमछे का फंदा बनाकर एक शख्स ने लगाई फांसी

Firoz Ahmed
Advertisements

दरभंगाः कोरोना महामारी से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर जिले के बहादुरपुर प्रखंड से आ रही है। यहां जलवा पंचायत के एक स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए शख्स ने खुदकुशी कर ली है। खुदखुशी करने वाले शख्स का नाम विनोद यादव है।

मिली जानकारी के मुताबिक विनोद यादव कुछ दिन पहले दिल्ली से आया था, जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा  क्वारंटाइन में रखा गया था। वह लगातार जलवार पंचायत के कमरौली स्कूल में रह रहा था। इसी क्वारंटाइन सेंटर में उसने गमछे का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है।

म़तक विनोद यादव ने किन परिस्थितियों में खुदखुशी की है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन क्वारंटाइन किए जाने के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और एसपी क्वारंटाइन सेंटर पहुंच कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा दीया है।

Advertisements

Share This Article
Leave a Comment