-Advertisement-

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA और DR में वृद्धि को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने आज केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत (DR) को 01 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दे दी। यह मूल वेतन / पेंशन के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर में 11 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

COVID-19 महामारी से उत्पन्न हुई अप्रत्याकशित स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (DA) और पेंशन भोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत (DR) की तीन अतिरिक्त किस्तों, जो 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय थीं, पर रोक लगा दी गई थी।

अब सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले DA और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली DR को 01.07.2021 से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया है, जो मूल वेतन/पेंशन के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर में 11 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को देय अतिरिक्त किस्तोंर को दर्शाती है। 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ता/महंगाई राहत की दर 17 प्रतिशत पर ही यथावत रहेगी।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system