सोमवार से खुलेंगी बिहार में स्कूलें, गाइडलाइन का पालन करना होगा

पटना: कोरोना काल में पिछले मार्च से बंद स्कूल अब 4 जनवरी से खुलेंगे लेकिन गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा।

50 फीसद उपस्थिति होगी

गाइडलाइन के मुताबिक 50 फीसदी हाजिरी के साथ सभी स्कूलें खुलेंगी। अभी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ही चलाई जाएंगी। कोचिंग कक्षाएं भी शुरू होंगी। कॉलेज भी खुलेंगे। 9वीं कक्षा से नीचे के बच्चों के स्कूल आने का फैसला 18 जनवरी को लिया जाएगा। मिशनरी स्कूलों में फिलहाल कक्षाएं नहीं होंगी। केवल प्री बोर्ड की परीक्षाएं लिए जाएंगे। कुछ स्कूलों ने ऑड-ईवन फार्मूले के तहत क्लास चलाने की रणनीति बनाई है।

गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा

जो नियम बनायेगयेहैं, उसके मुताबिक स्कूल के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह के उपाय करने होंगे। कक्षा और परीक्षाओं के आयोजन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा ही। सेनेटाइजर और खाने से पहले हैंडवाॅश अनिवार्य किया है। स्कूल बसें चलेंगीी तो फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ। एक सीट पर एक ही बच्चे बैठेंगे।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक