भारत में जारी है ‘जनता कर्फ्यू’, देखिए- देश के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीर

News Stump Bureau

नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ देश भर में ‘जनता कर्फ्यू’ का असर निर्धारित समय से ही दिखना शुरू हो गया है। हर तरफ इसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

दिल्ली

महानगर हो, शहर हो या फिर कोई कस्बा, सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग जागरूक दिख रहे हैं और वो खुद को पुरी तरह से अपने घरों में बंद कर चुके हैं।

मुंबई

कुल मिलाकर कोरोना के खिलाफ इस जनता कर्फ्यू पुरी तरह सफल है और उम्मीद जताया जा रहा है कि इससे कोरोना वायरस का संक्रमण अपने दूसरे स्टेज में ही थम जाएगा।

कोलकाता

बता दें भारत में कोरोना अभी अपने दूसरे स्टेज में है। यह तीसरे और चौथे स्टेज में पहुंचे उससे पहले कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है।

बेंगलुरु

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर आमा लोग अमल कर रहे हैं और जनता कर्फ्यू को पुरी तरह से सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

लखनऊ

राष्ट्रहित और मानव हित में  जनता के लिए जनता द्वार लगाया गया यह जनता कर्फ्यू पुरी दुनिया के लिए मिशाल बन चुका है।

पटना

अगर वाकई कोरोना इससे मात खा जाता है, तो कोरोना के संदर्भ में  336-323 ईपू की वो बात फिर से दुहराई जाएगी कि पुरी दूनिया पर फतह हासिल कर चुका सिकंदर भरत पर कब्जा नहीं कर पाया था।

जयपुर

Share This Article
Leave a Comment