मुंबईः परफेक्ट टोंड फिगर की वजह से 46 के उम्र में भी कमसिन दिखने वाली मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वो पिले रंग की शिल्क प्लेटेड गाउन में दिलकश अदाएं बिखरते दीखाई दे रही हैं। इसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
एक तो जीरों फिगर उस पर ये पिले रंग की थाई-हाई स्लिट गाउन पहने मलाइका किसी हुस्न की मल्लिका से कम नहीं दिख रहीं।
उन्होने जो ड्रेस पहनी है, वह उनके टोंड बॉडी पर पूरी तरह से फिट हो रहा है इसलिए यह उन पर और जंच रहा है।
तस्वीरें LIVA Miss Diva- 2020 के ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट की हैं। रेड कार्पेट पर यलो आउटफिट में मलाइका बेहद स्टाइलिश नजर आईं।
जब मलाइका रेड कार्पेट पर उतरीं तो सभी की निगाहें बस उन पर ही टिक गईं। फैशन समिक्षकों को भी मलाइका का येलो लूक पसंद आया होगा।
इससे पहले गोल्डन गाउन में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं।
बता दें मलाइका अरोड़ा अपनी फिगर को लेकर काफी सजग रहती हैं। मलाइका अरोड़ा अपनी परफेक्ट टोंड बॉडी के लिए काफी मेहनत करती हैं और संतुलित आहार लेने के साथ ही जिम में कड़ी मेहनत करती हैं।