मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की है, जब वे करहल रोड से होते हुए अपने आवास पर जा रहे थे। हादसे के वक्त सपा नेता कार में अकेले थे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक सपा नेता देवेंद्र सिंह जब अपने घर जा रहे थे उसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में फंसकर उनकी कार सड़क पर लगभग 200 मीटर तक घसीटती चली गई। दुर्घटना में कार के पखच्चे उड़ गए, लेकिन देवेंद्र को कोई खास चोट नहीं आई है।
घटना के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने मैनपुरी सदर कोतवाली थाने में इसे लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मणिपुर के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा, “समाजवादी पार्टी के नेता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे 200 मीटर से अधिक तक घसीटा गया। इटावा के ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।”