कोरोना से जंग में दो—दो स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी, पीएम की बधाई

नई दिल्ली: कोरोना से जंग में ‘कोविशील्ड’ के बाद ‘कोवैक्सीन’ को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। दोनों स्वदेशी है। एक ‘सीरम’ और दूसरा ‘भारत बायोटेक’ की है और ​रविवार को DCGI ने मंजूरी दे दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और वैज्ञानिकों को इस पर बधाई दी है। उम्मीद है कि आठ—दस दिनों बाद टीकाकरण का काम शुरु होगा।

आत्मनिर्भर भारत की देन

दोनों वैक्सीन की आधिकारिक मंजूरी के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है वे दोनों मेड इन इंडिया हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है-सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। उन्होंने कहा कि यह महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण है।

विपक्ष का विरोध

लेकिन दूसरी ओर विपक्ष की ओर से विरोध भी होने लगा है। अभी सपा की तरफ सामने आया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि वेभाजपा की वैक्सीन नहीं लगवायेंगे। उनके एक नेता तोयहां तक कहा कि इससे लोग नपुंसक होंगे।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक