पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल संवाद ‘निश्चय संवाद’ के प्रति पूरे प्रदेश में रुझान देखने के मिला। दिन के साढे ग्यारह बजे से शुरु होकर शाम 3 बजे तक चलने वाले इस वर्चुअल संवाद में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जन की भी अच्छी भागीदारी रही। JDU की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक ‘निश्चय संवाद’ कार्यक्रम को 5 लाख 87 हजार लोगों ने देखा।
निश्चय संवाद’ कार्यक्रम के बाबत जदयू के पटना साहिब विधानसभा प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इस वर्चुअल संवाद के प्रति लोगों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है। काफी संख्या में लोगों के उत्साह को देखत हुए कार्यकर्ताओं की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी।
कारोना काल में सोशल डिस्टेंसींग का पूरा खयाल रखा गया था। इसके मद्देनज़र संवाद को सुनने के लिए कई जगह LED-TV लगाई गई थी, जिनमें नून का चौराहा, गायघट पूल, सीटी चौक, सब्जी मंडी गोलंबर, रानीपुर, पटना साहिब स्टेशन, गुलजार बाग स्टेशन, अगमकुंआ का शीतला मंदिर मूल रूप से शामिल हैं।
Read also: चिराग पासवान की चिट्ठी पर भड़क गए सीएम नीतीश कुमार, कह दी बड़ी बात
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता पूरी तरह ऐक्टीव दिखे। ‘नून का चौराहा’ की कमान पटना महानगर जदयू उपाध्यक्ष आफताब गुड्डू , गायघट पूल की कमान मनोज शर्मा, सीटी चौक की कन्हाई पटेल और सब्जी मंडी गोलंबर की कमान अमरेन्द्र कुमार संभाल रहे थे। इसके अलावें सेक्टर अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, विक्की निषाद एवं संजय कुमार भी पुरी तत्परता के साथ इस कार्यक्रम की मॉनिटरींग कर रहे थे।
आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र रैली या डोर-टू-डोर कैंपेन से परहेज किया जा रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां, संभावित उम्मीदवार और कार्यकर्ता इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।