Sushant के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

न्यूज़ डेस्क
Advertisements

पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। एक तरफ जहां इस केस को लेकर लगातार फैंस और कुछ सेलेब्स द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ये एफआईआर किसी और ने नहीं, बल्कि सुशांत के पिता केके सिंह ने करवाई है। एफआईआर पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज कराई गई है।

पटना सेंट्रल ज़ोन के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने एएनआई को दिए बयान में बताया, ‘सुशांत के पिता द्वारा रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। रिया के खिलाफ कई मामलों के शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उन्हें अपने प्यार में फंसाकर पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप भी शामिल है’।

इंस्पेक्टर के मुताबिक सुशांत के केस की जांच करने के लिए बिहार से चार लोगों की पुलिस की टीम मुंबई पहुंच चुकी है, जो इस केस से जुड़े सभी जरूरी कागज़ात मुबंई पुलिस से कलेक्ट करेगी।
पटना पुलिस टीम में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के साथ इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम, मनोरंजन भारती और एक अन्य इंस्पेक्टर शामिल हैं।

सुशांत के केस को लेकर अभिनेता शेखर सुमन भी लगातार एक्टिव हैं। एक्टर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की जानकारी दी है, साथ ही बिहार से पुलिस की चार लोगों की टीम के मुंबई जाने पर खुशी ज़ाहिर की है। शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक अच्छी खबर आ रही है, सुशांत के परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस बॉम्बे आ गई है।
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है’।

Advertisements

Share This Article
Leave a Comment