पटना: बिहार सरकार ने पुलिस वीभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2 IPS अधिकारी समेत 15 DSP का स्थानांतरण किया है। जिन दो IPS अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उनमें आरा सदर के SDPO अमरीश राहुल और मोतिहारी सदर के SDPO विनीत कुमार का नाम शामिल है। अमरीश राहुल को जहां बाढ़ का अनुमंडल पुलिस पदादिकारी बनाया गया है वहीं विनीत कुमार को दानापुर का एसडीपीओ बनाया गया है।
उसी तरह एसटीएफ के डीएसपी विनय कुमार शर्मा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी गया के पद पर पदस्थापित किया गया है। संजय कुमार सिंह एसटीएफ डीएसपी को बेलसंड एसडीपीओ बनाया गया है। इंद्रजीत बैठा को यातायात डीएसपी से मडावरा के एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
एसटीएफ के डीएसपी अरुण कुमार सिंह को एसडीपीओ बेनीपट्टी एसडीपीओ बेनीपट्टी को पुष्कर कुमार को अनुमंडल पुलिस अधिकारी अररिया बनाया गया है। खगड़िया मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा को कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बनाया गया है। अनवर जावेद अंसारी को विशेष शाखा से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है।
स्पेशल ब्रांच के डीएसपी ओम प्रकाश को तगड़ा अनुमंडल का एसडीपीओ बनाया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी मुकुल परमल पांडे को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के पद पर पदस्थापित किया गया है। अजय कुमार विशेष शाखा के डीएसपी को आरा सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।
अरुण कुमार गुप्ता बक्सर के पुलिस उपाधीक्षक को मोतिहारी सदर का एसडीपीओ बनाया गया है। बेतिया सदर के एसडीपीओ पंकज कुमार रावत को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है। बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद को पुलिस उपाधीक्षक सीटीएस नाथनगर के पद पर पदस्थापित किया गया है।