नई दिल्लीः भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरे दुख के साथ सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। दिवंगत गणमान्य शख्सियत के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में पूरे भारत में सात दिन का राजकीय शोक 31.08.2020 से 06.09.2020 तक लागू रहेगा, जिसमें दोनों दिन शामिल रहेंगे। इस अवधि के दौरान भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और किसी प्रकार का आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।
बता दें आज शाम पूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछ्ल कई दिनों से बिमार थे और दिल्ली स्थित सेना के रिसार्च एन्ड रेफरल अस्पताल (R & R) में भर्ती थे। यहां 10 अगस्त को इनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी, जिसके बाद 12 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पाई गई थी। इस बीच कई बार उनकी तबीयत में सुधार भी देखा गया, जिसकी जानकारी उनके परिजनों द्वारा साझा की गई। लेकिन अंततः आज शाम को उनका निधन हो गया।
Read also: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, देश भर में शोक की लहर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की ख़बर से पूरा देश स्तब्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित पूरे देश ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।