“NDA हटाओ महंगाई घटाओ”, ट्वीट कर बोले लालू तो लोग लेने लगे मजे

पटनाः देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने-अपने तरीके से मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने जहां पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ पटना में साइकिल रैली निकालकर विरोध जताया, वहीं राजद सुप्रिमों लालू यादव ने अपने अधिकारीक ट्वीटर हैंडल से NDA पर निशाना साधा है और महंगाई कम करने का नुस्खा बताया है।

देश में बढ़ती मंगाई पर राजद सुप्रिमों लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में लिखा,‘ महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूँ। NDA हटाओ महंगाई घटाओ।‘

इस ट्वीट के बाद लालू प्रसाद यादव ट्विटर पर ट्रोल होने लगे हैं। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स अलग-अलग तरह से अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं।

ट्विटर यूजर गिरधारी पाल ने लिखा,’फालतू के नुस्खे बाटने की बजाय अपने बड़ों की नाशिहत पे धयान दिया होता तो शायद घोटाला करने की ज़रूरत नही होती, न कारवाश जाना पड़ता।’

चंदन सिंह ने लालू यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,‘ पहले जेल में जाकर सजा पुरी करके आओ फिर जिंदा आगए तो ज्ञान भी बांटना वैसे जिवन में जोकरई करने के अलावा कुछ भलाई का काम किया भी था’

एसएस मौर्या ने पर्तिक्रिया दी है, ‘सुना है कि बिहार को 15 साल तक लगभग लाखों करोड़ों रुपए डकार गए हों,उसमें से तुम आधे पैसे सरकार को लौटा देते तो सरकार लगभग पांच साल तक लोगों को मंहगाई भत्ता दे सकते हैं।अगर आपमें ज़रा भी लज्जा बचा है तो देश को लुटा हुआ पैसे वापस दे दो मैं मोदी जी से कह कर तुम्हारी सजा कम करवा दुंगा।‘

एक अन्य यूजर रवि तिवारी ने लिखा,’ पहले ये बताओ चारा चोरी वाले में आपको सजा क्यों हुई क्या आपने भी चारा खाया था..?’

ट्वीटर यूजर अरुण कुमार यादव ने लालू प्रसाद का पक्ष लेते हुए लिखा,’ काश ! देश की जनता 2014 में आपकी बातों पर अमल किए होते तो आज ये दिन देशवासियों को नहीं देखना पड़ता।’

बता दें, देश में महंगाई कमे या नहीं, राजनीतिक दलों के लिए यह हमेशा से एक सधा हुआ सियासी मुद्दा जरूर रहा है। जब केंद्र में UPA की सरकार थी तो NDA के लिए महंगाई मुद्दा था और आज जब NDA की सरकार है, तो UPA के लिए वही महंगाई सियासी हथियार बनते जा रहा है।

अभय पाण्डेय
अभय पाण्डेय
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।