पटना डीएम का फरमान, अगले आदेश तक बंद रहेंगे शहर ये बड़े बाजार

पटनाः रेड ज़ोन राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन के होश फाक्ता कर दिए है। एहतियातन डीएम कुमार रवि ने बड़ा निर्णय लेते हुए शहर के 18 इलाकों में सजने वाले बाजारों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने जिन बाजारों को बंद करने का फरमान सुनाया गया है वे सभी कंटेनमेंट जोन के नजदीक हैं।

अलग-अलग थाना क्षेत्र के रिहायसी इलांको के इर्द-गिर्द बसे इन बाजारों में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से संक्रमण फैलने का खतरा था। खतरे के मद्देनज़र ही प्रशासन ने इतना बड़ा कदम उठाया है।

बता दें बुधवार को राजाबाजार और अगमकुआं इलाके से नया मरीज मिला था, साथ ही आज खाजपुरा से फिर एक नया मरीज मिल गया है। इन ईलाकों में नए मरिजों के मिलने से एक बार फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, लिहाजा जिलाधिकारी कुमार रवि ने इन इलाकों में रोक थाम हेतु ये कदम उठाया है और अपने अधिकारियों को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

पटना के जिन बड़े मार्केट को बंद कराने का निर्देश दिया गया है, वो इस प्रकार हैः-

  • गोसाईंटोला रोड मार्केट
  • शेखपुरा बाजार
  • राजा बाजार
  • खाजपुरा बाजार
  • जगदेव पथ बाजार
  • हरिहर चेंबर
  • चांदनी मार्केट
  • मौर्या कंपलेक्स
  • कदमकुआं चूड़ी मार्केट
  • हथुआ मार्केट
  • खेतान मार्केट
  • बाकरगंज मार्केट
  • वर्मा सेंटर मार्केट
  • चितकोहरा मार्केट
  • कुरथौल बाजार, परसा
  • इतवार पुर बाजार, परसा
News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system