पटना: अपने जीवन काल में 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेकर नीतीश कुमार ने नया रिकॉर्ड बना दिया। नतीजों के हिसाब से बड़े भाई भाजपा ने दो डिप्टी सीएम अपने रखे जबकि छोटे भाई को सीएम पद मिला। इसके अलावा सभी घटक दलों को भी हिस्सेदारी मिली।
शाह—नड्डा भी आये समारोह में
सोमवार को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद थे। नीतीश कुमार के साथ बीजेपी विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ लिया।
दो—दो डिप्टी सीएम
इस बार सुशील मोदी की छृटटी कर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। कैबिनेट में ये दूसरे औरतीसरे स्थान पर रहेंगे। तारकिशोर प्रसाद 2005 से कटिहार विधानसभा से विधायक हैं। इस बार उन्होंने आरजेडी के राम प्रकाश महतो को करीब 10 हजार मतों से हराया है। बीजेपी कोटे से ही दूसरी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बेतिया से विधायक हैं। वह संघ की महिला विंग दुर्गा वाहिनी की सक्रिय सदस्य हैं। पहले बिहार सरकार में मंत्री का पद संभाल चुकीं रेणु देवी इस बार बेतिया से पांचवीं बार बीजेपी विधायक के तौर पर चुनी गईं हैं।
मंत्रियों में कई पुराने खिलाड़ी
शपथ लेने वाले मंत्रियों में पुराने मंजे खिलाड़ी हैंं। 45 वर्षीय मंगल पांडे अभी एमएलसी हैं। अभी वे स्वास्थ मंत्री थे। आरा से जीतकर आए बीजेपी के अमरेंद्र पताप सिंह पूर्व में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं। रामप्रीत पासवान राजनगर सीट से आये हैं। जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। इन्होंने चुनाव में जिन्ना वाले मस्कूर उस्मानी को हराया है। औराई सीट से आये बीजेपी के रामसूरत राय, विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला मंडल को मंत्री बनाया गया है।
घटक दलों से 1—1 मंत्री
इसके अलावा हम कोटे से एमएलसी संतोष कुमार और वीआईपी कोटे से चुनाव हार चुके पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी को मंत्री बनाया गया है। JDU कोटे से शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या 6 है।
जातिय संतुलन का ख्याल
नयी सरकार में जातीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है। जीवेश मिश्रा (ब्राह्मण), रामसूरत राय (यादव), रामप्रीत पासवान (दुसाध), अमरेंद्र प्रताप (क्षत्रिय), रेणु देवी (नोनिया), तारकिशोर प्रसाद (बनिया) और मंगल पांडे (ब्राह्मण) ने मंत्री पद की शपथ ली।